Sports & Games

आईपीएल में कोहली-रोहित का याराना, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाकर रोहित ने कहा ‘ऑल द बेस्ट’

[ad_1]

पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की शनिवार को जीत के साथ आईपीएल से विदाई हुई. आईपीएल 2022 के 69वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया. इस हार के साथ ही DC का प्लेऑफ में पहुंचने का ख्वाब टूट गया. दिल्ली की इस हार का सीधा फायदा RCB को हुआ. पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी मुंबई की जीत के साथ ही बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. दिल्ली को हराने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच याराना देखने को मिला.

मुंबई के रंग में रंगी आरसीबी
रोहित ने जहां आरसीबी को शुभकामनाएं दीं तो वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर मुंबई को टैग करते हुए हाथ मिलाने वाला इमोजी पोस्ट किया. MI की जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम और उसके फैंस भी दुआ कर रहे थे. आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी सोशल मीडिया पर मुंबई के लिए चीयर किया. वहीं, विराट कोहली मुंबई को सपोर्ट करते नजर आए. इसके अलावा आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लोगो का रंग भी लाल से बदलकर नीला कर दिया था.

रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं
दिल्ली को हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम लय में थोड़ी देर से आए, लेकिन कम से कम हम इस टूर्नामेंट से कुछ सकारात्मक बातें तो ले ही सकते हैं. आरसीबी को बधाई, उन्होंने क्वालिफाई कर लिया है. मैं प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो.’ रोहित ने कहा कि हम अगले सीजन में गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे. 8 मैच हारने के बाद मुश्किलें थीं, इसलिए हमें गलतियों को सुधारने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हमने सीजन के दूसरे हिस्से में अच्छा प्रदर्शन किया.

विराट कोहली ने किया ट्वीट
वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मुंबई की जीत के बाद एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने कोलकाता लिखा और फ्लाइट का इमोजी लगाया. इसके बाद अगली लाइन में उन्होंने मुंबई इंडियंस और बैंगलोर टीम को टैग करते हुए हाथ मिलाने वाला इमोजी पोस्ट किया. दरअसल, बैंगलोर टीम अब एलिमिनेटर मैच में 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. हारने वाली टीम का सफर थम जाएगा तो जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचगी.

 

 

ये भी पढ़ें…

प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया आईपीएल 2018 का बदला, जानें पूरा मामला

IPL 2022: गुजरात-राजस्थान के बीच क्वालीफायर 1, लखनऊ-बैंगलोर के बीच होगा एलिमेनटर, देखें शेड्यूल



[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button