Sports & Games

इस सीजन इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को किया निराश

[ad_1]

IPL 2022: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL 2022 बेहद निराशाजनक रहा. इस सीजन रोहित शर्मा की टीम महज 4 मैच जीत पाई, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में इस सीजन सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही. कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप रहे. आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जिन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से 5 बार की चैंपियन टीम को निराश किया. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.

कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड साल 2010 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़े हैं. पोलार्ड ने इस दौरान कई शानदार पारियां खेली और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मुश्किल वक्त से निकाला. टी20 के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लेकिन इस ऑलराउंडर के लिए यह साल निराशाजनक रहा. यह कैरेबियन ऑलराउंडर इस सीजन बैट और बॉल दोनों से फेल रहा. पोलार्ड इस सीजन 11 मैचों में महज 144 रन बना सके. इस दौरान उनकी ऐवरेज 14.40 की रही. बॉलिंग में भी पोलार्ड कुछ खास नहीं कर पाए. इस सीजन उन्होंने 4 विकेट लिए, जबकि इकॉनमी 8.93 की रही.

टाइमल मिल्स
मुंबई इंडियंस (MI) ने मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को 1.5 करोड़ रुपये कीमत पर अपने नाम किया. लेकिन मिल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह इस सीजन 5 मैचों में 6 विकेट ले पाए. वहीं, इकॉनमी भी 11 रन प्रति ओवर से ज्यादा रही. जिसके बाद मिल्स को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. 4 साल बाद इस लीग में खेल रहे मिल्स एंकल इंजरी के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाए.

रोहित शर्मा
आईपीएल इतिहास के सबसे कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. दरअसल, रोहित कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फीके रहे. यह सीजन शर्मा के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन रहा. रोहित इस सीजन 14 मैचों में महज 268 रन बना सके. इस दौरान शर्मा की स्ट्राइक रेट 120.18 रही, जबकि ऐवरेज 19.14 की रही. वहीं, इस सीजन रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 48 रन रहा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: दिल्ली-मुंबई मैच के मैच के दौरान नजर आई एक और मिस्ट्री गर्ल, इस खिलाड़ी के साथ है खास रिश्ता

IND vs SA: BCCI ने शिखर धवन पर नहीं दिखाया भरोसा, केएल राहुल को मिली कप्तानी तो ऋषभ पंत बने उप कप्तान

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button