Sports & Games

ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं राजस्थान के खिलाड़ी, दौड़ में ये प्लेयर्स भी हैं शामिल

[ad_1]

IPL 2022 Orange and Purple Cap: IPL के इस सीजन की ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब तक राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं और इसी टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार के सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले गेंदबाज हैं. पर्पल कैप की रेस में चहल जरूर एक-दो बार पीछे हुए हैं लेकिन ऑरेंज कैप के मामले में बटलर को अब तक इस सीजन में कोई भी बल्लेबाज नहीं पछाड़ पाया है. IPL के दूसरे हफ्ते से ही बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है.   

केएल राहुल और डी कॉक से मिल रही बटलर को टक्कर
बटलर इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 48.38 की बल्लेबाजी औसत और 146.96 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 629 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.









पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 14 629 48.38 146.96
2 केएल राहुल 14 537 48.82 135.26
3 क्विंटन डी कॉक 14 502 38.62 149.40
4 फाफ डु प्लेसिस 14 443 34.08 130.67
5 डेविड वॉर्नर 12 432 48.00 150.52

पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों में है टक्कर
पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक है. पांच गेंदबाज हैं जो 20 से ज्यादा विकेट लेकर इस दौड़ में शामिल हैं. चहल और वानिंदु सबसे आगे हैं. चहल के पास 26 विकेट हैं तो वानिंदु के पास 24 विकेट हैं. रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव भी इनसे ज्यादा पीछे नहीं है.









पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 14 26 16.53 7.67
2 वानिंदु हसरंगा 14 24  15.08 7.38
3 कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
4 कुलदीप यादव 14 21 19.95 8. 43
5 उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93

यह भी पढ़ें-

Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे

Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- ‘कौन है वो, मैं नहीं जानती’

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button