Sports & Games

‘दो चौके खाने के बाद वह कुछ भी कर सकता था’, सहवाग ने शोएब अख्तर पर कसा तंज

[ad_1]

Sehwag Took Jibe on Akhtar: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शोएब अख्तर के बीच मैदानी जंग को देखने के लिए हर क्रिकेट फैन हमेशा ही उतावला रहता था. इसी बीच सहवाग ने एक बार फिर से अख्तर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर चकिंग करते थे. उन्होंनेआगे कहा कि उनके एक्शन के कारण उन्हें खेलना मुश्किल था. 

अख्तर करते थे चकिंग

सहवाग ने कहा, शोएब जानते हैं कि वह चकिंग, करते थे. वरना आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें प्रतिबंधित क्यों करेगा?. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरह से गेंदबाजी करते थे, इसलिए उनकी गेंद को चुनना आसान था. लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी.

शेन बॉन्ड को खेलना था मुश्किल

सहवाग ने कहा कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड उनके सामने सबसे कठिन गेंदबाज थे. सहवाग ने कहा, उनकी (बॉन्ड की) गेंदें आपके शरीर पर तेजी से आती थीं, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हों. उन्होंने कहा कि ली और शोएब अन्य दो ऐसे गेंदबाज थे, जिनका उन्होंने सामना किया.

‘अख्तर से लगता था डर’

सहवाग ने स्वीकार किया, मुझे ब्रेट ली का सामना करने का कभी डर नहीं था, लेकिन शोएब को दो शॉट मार देता था, तो वह बीमर या यॉर्कर से हमला करते थे. सहवाग ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपना दोस्त मानते हैं.

‘बनानी थी अलग पहचान’

सहवाग ने कहा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली सभी 150-200 गेंद खेलकर अपने शतक बनाते थे. अगर मैं उसी रेट से शतक बनाता, तो कोई मुझे याद नहीं रखता. मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे. सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने खुद को तेज रन बनाने से कभी खुद को नहीं रोका.

(इनपुट: एजेंसी)

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह

RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button