Sports & Games

प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया आईपीएल 2018 का बदला, जानें पूरा मामला

[ad_1]

MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इसके साथ ही MI ने दिल्ली से 2018  का बदला भी ले लिया. अब गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. RCB के 16 अंक थे, जबकि दिल्ली के 14 अंक थे. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल मे जीतना जरूरी था लेकिन MI ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

क्या हुआ था 2018 में
आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराया था. इस सीजन दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. वहीं दिल्ली ने मुंबई को हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को भी चूर कर दिया था. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने ऋषभ पंत (64) की अर्द्धशतकीय पारी और विजय शंकर की ओर से बनाए गए अहम 43 रनों के दम पर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य दिया था.

मुकाबले का हाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सूर्यकुमार यादव (12) पहले ही ओवर में एक बार जीवन दान पाकर दूसरी बार नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिचाने की गेंद से नहीं बच सके और पहले ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर के हाथों बाउंड्री के पास लपके गए. मुंबई ने इवन लुइस (48) और ईशान किशन (5) की अच्छी साझेदारी के दम पर पावरप्ले में 57 रन बनाकर अपनी स्थित मजबूत की. हालांकि, इसी स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर लंबा शॉट मारने वाले किशन बाउंड्री पर विजय शंकर के हाथों लपके गए. किशन और लेविस ने 45 रन जोड़े थे.

इसके बाद, पोलार्ड (7) ने लेविस के साथ तीसरे विकेट के लिए 17 रन जोड़े और टीम को 74 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर मिश्रा ने लेविस को विकेट के पीछे खड़े पंत के हाथों कैच आउट करा मुंबई का तीसरा विकेट गिराया. इसके बाद, 10वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड भी पवेलियन लौट गए. पोलार्ड के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (13) और क्रुणाल पांड्या (5) टीम की पारी संभालने उतरे. लेकिन क्रुणाल भी 79 के स्कोर पर लामिचाने की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित ने यहां हार्दिक पांड्या (27) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए. हर्षल पटेल की गेंद पर वह भी बाउल्ट के हाथों लपके गए, रोहित और हार्दिक ने छठे विकेट लिए 43 रन जोड़े.

रोहित के आउट होने के बाद हार्दिक को भी दिल्ली के गेंदबाजों ने मैदान पर टिकने नहीं दिया. उन्हें मिश्रा ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करवाया और मुंबई का सातवां विकेट भी गिरा दिया. हार्दिक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 122 था. मयंक मारकंडे (3) के साथ टीम की पारी संभालने आए बेन कटिंग (37) ने मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचना में थोड़ी मदद दी. अब मेजबान मुंबई को 12 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी, लेकिन 157 के स्कोर पर बाउल्ट ने मारकंडे को आउट करने के साथ ही मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया.

मुंबई को आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल करने के लिए 18 रनों की दरकार थी. यहां कटिंग ने हर्षल की गेंद पर एक छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह लपके गए. कटिंग जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 163 था. इसी स्कोर पर हर्षल ने जसप्रीत बुमराह को भी बाउल्ट के हाथों कैच आउट कर टीम की पारी समाप्त कर दी. इस तरह प्लेऑफ की रेस से पहले से बाहर दिल्ली ने मुंबई को 11 रन से मात देकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया था.

प्लेऑफ के मुकाबले

  • क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स.
  • एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.
  • क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच.
  • फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच.

ये भी पढ़ें…

IPL 2022: गुजरात-राजस्थान के बीच क्वालीफायर 1, लखनऊ-बैंगलोर के बीच होगा एलिमेनटर, देखें शेड्यूल

MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से दी मात, ऋषभ पंत का प्लेऑफ में जाने का सपना टूटा

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button