Sports & Games

भारत की हार के बाद आलोचना से घिरे टिम पेन, सामने आकर मांगी माफी

[ad_1]
<p style="text-align: justify;">आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कीवी फैंस के निशाने पर हैं. दरअसल, टिम पेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी. टिम पेन ने हालांकि अब अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. इतना ही नहीं टिम पेन ने न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बनने पर करीब 12 करोड़ रूपये के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप मेस मिला है. 36 वर्षीय पेन ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. पेन ने कहा, "हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं. मैं कीवी फैंस के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा."</p>
<p style="text-align: justify;">टिम पेन का कहना है कि वह न्यूजीलैंड की टीम का बेहद सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिस तरह वे खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है. मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसलिए कीवी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेन ने की जेमीसन की तारीफ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पेन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन की सराहना की. जेमीसन ने दूसरी पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाया था. पेन ने कहा, "केन विलियम्सन की कप्तान में इन्होंने हमारे खिलाफ पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था. इन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जैमिसन को लिया जिन्होंने पांचवें और छठे दिन शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा कीवी टीम के पास डेवोन कॉनवे जैसा सलामी बल्लेबाज था."</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब टीम पेन क्रिकेट फैंस के निशाने पर आए हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दौरान खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टिम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को ब्रिस्बेन में बुरी तरह से हराने का दावा किया था. लेकिन इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया को बिस्ब्रेन में हराने में कामयाब हो गई थी. इस सीरीज के बाद भी पेन को आलोचना का शिकार होना पड़ा था.</p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ishant-sharma-health-bulletin-bcci-release-update-might-be-fit-in-two-weeks-1932498"><strong>इशांत शर्मा की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट</strong></a></p>

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button