Sports & Games

BCCI ने बाहर घूमने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगाई फटकार? कोविड19 को लेकर दी खास सलाह

[ad_1]

England vs India BCCI Edgbaston Birmingham: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है. लेकिन कप्तान रोहित कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से वे आइसोलेशन में हैं. रोहित के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खास सलाह दी है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भीड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी है. बोर्ड ने खिलाड़ियों से इंडोर में रहने का आग्रह किया है. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को बाहर घूमने की वजह से फटकार भी लगाई है.

बीसीसीआई ने रोहित के कोविड19 संक्रमित पाए जाने के बाद खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. एएनआई की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ”बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर घूमने की आदत की वजह से लताड़ लगाई है. यह भी देखा गया है कुछ खिलाड़ी पब्लिक प्लेस पर जाकर फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. यह खतरनाक हो सकता है. हमने उन्हें अंदर ही रहने की सलाह दी है. अगर इसके बावजूद खिलाड़ी अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए तो उन्हें एहतियात बरतने को कहा जाएगा.” 

गौरतलब है कि रोहित के कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में उनके कवर के तौर पर शामिल किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम ने वॉर्मअप मैच खेला, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ श्रीकर भरत ने भी अच्छी बैटिंग की.

यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड के गेंदबाज के मन में बैठा खौफ, कहा- खराब गेंदबाजी की तो नहीं छोड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज

ENG vs NZ: Jonny Bairstow के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button