Sports & Games

IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका

[ad_1]

India Tour of South Africa: IPL के ठीक बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. उम्मीदों के मुताबिक, तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं IPL में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि IPL के इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके शिखर धवन को टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. वहीं संजू सैमसन को भी टीम से बाहर रखा गया है.

इस सीजन खूब चला है शिखर का बल्ला
शिखर धवन IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर पर हैं. वह 13 मैचों में 38.27 की औसत से 432 रन बना चुके हैं. ज्यादातर मैचों में शिखर टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. इसी तरह संजू सैमसन भी इस सीजन में 374 रन बना चुके हैं. संजू ने 147.24 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन इन्हें भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका नहीं मिला है.

इन खिलाड़ियों के हाथ भी रह गए खाली
उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस की नई खोज तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तिलक ने इस IPL में 397 रन बनाए हैं. इसी तरह राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के रन भी 400 के करीब पहुंचे हैं लेकिन इनका नाम भी टीम इंडिया की स्क्वाड में नहीं है. गेंदबाजों में मोहसिन खान और खलील अहमद को शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन इन दोनों गेंदबाजों के हाथ भी खाली रह गए. खलील इस IPL में 10 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं. वहीं मोहसिन का इकनॉमी रेट 6 से कम है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें..

Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे

Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- ‘कौन है वो, मैं नहीं जानती’

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button