[ad_1]
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके लिए आरसीबी की टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
आरसीबी ने ट्वीट की तस्वीरें
फ्रेंचाइजी ने कई तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, कोलकाता के लिए रवाना. तस्वीर में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान फाफ, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज आदि खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2022 में आरसीबी ने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं. 16 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. एलिमिनेटर में आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर 2 में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर थम जाएगा.
𝗢𝗡𝗘 𝗠𝘂𝘁𝗵𝗼𝗼𝘁 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗗𝗮𝘆 📸
En route Kolkata. ✈️😎@MuthootIndia | @OneMuthoot#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/rySMFQzhmG
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 23, 2022
शानदार रहा है लखनऊ का सफर
नई फ्रेंचाइजी लखनऊ का भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है. केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने 14 में से 9 मुकाबले जीते हैं. 18 अंकों के साथ लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस समय शानदार फॉर्म में हैं. कोलकाता के खिलाफ पिछले मुकाबले में दोनों ने ही एतिहासिक साझेदारी की थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनशिप हुई थी. डिकॉक ने 70 गेंदों पर शानदार 140 रन जड़े थे.
प्लेऑफ के मुकाबले
क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स.
एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.
क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच.
फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच.
ये भी पढ़ें…
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना
IPL 2022: इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर, जानिए पहले कब कब हुआ ऐसा
[ad_2]
Source link