Sports & Games

IPL 2022 Finals: प्लेऑफ के मुकाबले देखने आ रहे हैं ICC के ये शीर्ष अधिकारी, इस मुद्दे पर चर्चा

[ad_1]

IPL 2022 Finals: आईपीएल 2022 में रविवार को आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके साथ ही लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे और प्लेऑफ का दौर शुरू होगा. प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. आईसीसी के कुछ शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह इन मुकाबलों को देखने के लिए भारत आएंगे.

फाइनल मुकाबला देखेंगे सीईओ
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले कोलकाता के ईडन गार्डन में क्वालीफायर 1 (24 मई) और एलिमिनेटर (25 मई) में भाग लेंगे, जबकि आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ एलार्डिस क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबले में उपस्थित रहेंगे. क्वालीफायर 2 27 मई को और फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 7:30 के बजाए 8 बजे शुरू होगा, इससे पहले 50 मिनट को समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

इस मुद्दे पर भी होगी बात
इस यात्रा के दौरान आईसीसी के शीर्ष अधिकारी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ आगामी मीडिया अधिकारों पर चर्चा कर सकते हैं. बीसीसीआई 2023-27 साइकिल के लिए अपने आईपीएल मीडिया अधिकार बेचने की प्रक्रिया में है. मौजूदा आठ साल का आईसीसी और छह साल का बीसीसीआई मीडिया राइट साइकिल 2023 में समाप्त होगा. कोरोना के कारण तीन साल में यह पहली बार है जब भारत में आईपीएल प्लेऑफ हो रहा है.

प्लेऑफ के मुकाबले

  • क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स.
  • एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.
  • क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच.
  • फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच.

ये भी पढ़ें…

MI vs DC: रिव्यू नहीं लेने पर खूब ट्रोल हुए पंत, RCB की प्लेऑफ एंट्री पर भी खूब आए रिएक्शन, ये हैं मुंबई-दिल्ली मैच के 10 मजेदार मीम

IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button