Sports & Games

MI के युवा बल्लेबाज को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बोले- खेल सकता है तीनों फ़ॉर्मेट

[ad_1]

Sunil Gavaskar praises Tilak Verma: आईपीएल 15 में इस बार युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. उमरान मलिक, आयुष, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को दिग्गज फ्यूचर का स्टार बता रहे हैं. इसी कड़ी में अब महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के उस बयान का समर्थन किया है कि जिसमे उन्होंने कहा था कि तिलक वर्मा भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट खेलेंगे. गावस्कर ने तिलक वर्मा की तारीफ की है. 

‘उसे क्रिकेट की अच्छी समझ है’

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘तिलक वर्मा की मानसिकता गजब की है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वह उस समय क्रीज पर उतरा जब टीम दबाव में थी लेकिन शुरुआत में उसने जिस तरह एक और दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाया वह प्रभावशाली था.’ उन्होंने कहा, ‘उसके पास विविध शॉट हैं और वह स्ट्राइक रोटेट करता रहता है. यह दर्शाता है कि उसे क्रिकेट की अच्छी समझ है और मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है.’

इस महान सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर आपके पास अच्छा क्रिकेट दिमाग होता है तो आप उस समय मुश्किल से बाहर निकलने में सफल रहते हो जब चीजें आपके पक्ष में नहीं हो रही होती. आप अपने खेल का विश्लेषण कर सकते हो और दोबारा रन बना सकते हो.’

‘भारत के लिए खेलेंगे सब फ़ॉर्मेट’

गावस्कर ने अपने बेसिक्स सही रखने के लिए भी इस युवा की सराहना की और वह रोहित के इस नजरिए से सहमत हैं कि हैदराबाद का यह उभरता हुआ क्रिकेटर भविष्य में भारत के लिए सभी प्रारूप में खेलने वाला बल्लेबाज बन सकता है.

उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा ने सही कहा है कि वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने वाला खिलाड़ी बन सकता है. इसलिए यह अब उस पर निर्भर करता है कि वह थोड़ा अधिक मेहनत करे, अपनी फिटनेस सही करे, तकनीक को बेहतर करे और रोहित को सही साबित करे.’

उनकी तकनीक बेहतर है’

गावस्कर ने कहा, ‘वह बेसिक्स सही रखता है. उसकी तकनीक सही है. वह गेंद के पीछे आकर खेलता है. वह सीधे बल्ले से खेलता है और फ्रंट फुट पर रक्षात्मक शॉट खेलते हुए उसका बल्ला पैड के समीप होता है. उसके सभी बेसिक्स सही हैं. सही बेसिक्स के साथ आपको सही मानसिकता की जरूरत होती है और हमने देखा है कि ये दोनों चीजें अभी काफी अच्छी हैं. उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहेगा. ‘ 

(इनपुट: एजेंसी) 

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह

RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

 

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also
Close
Back to top button